संदिग्ध हालातों में फांसी पर झूलता मिला विवाहिता का शव

 


मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का शव फांसंी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भेज दिया।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव निर्माना निवासी राखी की शादी 7 वर्ष पूर्व गांव नावला निवासी तुलसीदास उर्फ राजीव के साथ हुई थी। शादी के बाद राखी ने दो बच्चों को जन्म दिया। राखी का शव उसके कमरे में फांसी पर झूलता मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भेज दिया है।