मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवक व वृद्ध का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों को सड़े से उठाकर कुछ लोग जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में घांसमंडी मोड पर एक 45 वर्षीय युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला। कुछ लोगों ने युवक को उठाकर उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भेज दिया है। एक अन्य घटना में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रेलवे रोड पर साईंधाम मंदिर के पास एक 60 वर्षीय व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला। उक्त व्यक्ति को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।