मुजफ्फरनगर। नईमंडी स्थित आइडियल किड्स स्कूल में ’वर्ल्ड टर्टल डे’ मनाया गया। टर्टल बच्चों को बहुत ही पसंद होते हैं। सभी बच्चें खरगोश एवम् कछुए की कहानी भी पढ़ते हैं, इसलिये अध्यापिकाओ ने बच्चों को टर्टल का परिचय कराया एवं बताया कि आज वर्ल्ड टर्टल डे है। आज का दिन विश्व में टर्टल के प्रति सहानुभूति एवं जागरूकता बढ़ाने हेतु मनाया जाता है। टर्टल का हमारे जीवन में बहुत ही महत्त्वपूर्ण योगदान है। ये पानी में रहकर पानी को शुद्ध रखने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। किंतु वर्तमान में तेजी से इनकी कमी होती जा रही है कुछ तो नदियों में पाॅलीथीन बहाने के कारण एवं कुछ लोग इनको निजी स्वार्थ के कारण मार डालते हैं।
निदेशक पी.के.जैन ने अनुरोध किया कि पाॅलीथीन को नाली नालों में नहीं डालना चाहिये, इससे नदियाँ तो प्रदूषित होती ही हैं, किंतु ऐसा करना टर्टल जैसे छोटे छोटे जीव जंतुओं के लियें भी घातक है।