मजदूर पर गिरा छज्जा, अस्पताल में हुई मौत



मुजफ्फरनगर। छपार थाना क्षेत्र के गांव बीजोपुरा में एक मकान का लिंटर तोड़ते हुए मजदूर पर छज्जा आ गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूर को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि छपार थाना क्षेत्र के गांव बीजोपुरा निवासी 32 वर्षीय मनवीर पुत्र ओमप्रकाश गांव में ही एक मकान का लिंटर तोड़ने में लगा हुआ था। बताया गया कि लिंटर तोड़ते समय छज्जा मनवीर के ऊपर जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकत्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने शव को शव गृह में रखवाकर मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।