मुजफ्फरनगर। छपार थाना क्षेत्र में खामपुर के पास ट्रैक्टर ट्राली द्वारा बाइक में टक्कर मार देने से बाइक सवार दम्पत्ति और उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें मेरठ के लिये रेफर कर दिया गया। मेरठ में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।
छपार थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में चरथावल थाना क्षेत्र के गांव मुथरा निवासी महिपाल पुत्र मंगल सिंह ने बताया कि उसका चचेरा भाई 38 वर्षीय राजकुमार अपनी पत्नी 35 वर्षीय रितु, पुत्र 6 वर्षीय नमन व 3 वर्षीय हर्षित के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी से वापस अपने घर लौट रहा था। जब वह लोग खामपुर के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार से आए ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनकी नाजुक हालत के चलते उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान राजकुमार की मौत हो गई, जबकि रितु व उसके दोनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।