मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव रोहानाकलां के कई बेरोजगारों से रोहाना शुगर मिल में नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपयों की ठगी कर ली गई। नौकरी न लगने पर आरोपियों ने एक युवक की जहर देकर हत्या कर दी। मृतक ने ही अन्य बेरोजगारों को आरोपियों से मिलवाया था। मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है।
पुलिस को दी गई तहरीर में रोहानाकलां निवासी धर्मपाल पुत्र इलमचंद ने बताया कि गांव के ही युवक ने उसके पुत्र को अपने रिश्तेदार से यह कहते हुए मिलवाय था कि वह कई लोगों की नौकरी लगवा चुका है। रोहाना चीनी मिल में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद उसके पुत्र दीपक ने अपनी नौकरी के लिये आरोपियों को रकम दे दी। यही नहीं दीपक ने अन्य लोगों से भी आरोपियों को नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे दिलवाए। आरोपियों ने नौकरी के नाम पर कुल 12 लाख रुपये ले लिये। नौकरी न लगने पर आरोपियों से पैसे वापस मांगे गए तो, आरोपियों ने 3 अप्रैल को सभी लोगों को चीनी मिल में नौकरी ज्वाइन कराने का भरोसा दिलाया। आरोप है कि उक्त लोग 2 अप्रैल को दावत के बहाने उसके पुत्र दीपक को घर से बुलाकर ले गए और उसे जबरन जहर खिलाकर वापस घर फेंक गए। उपचार के दौरान उसके पुत्र की मौत हो गई। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।