मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव मिमलाना में एक युवक को बीच सड़क पर रोककर बेरहमी से मारा पीटा गया। मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घयल युवक के पिता ने दो युवकों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।
शहर कोतवाली पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में गांव मिमलाना निवासी विजयपाल पुत्र हुक्मचंद ने आरोप लगाया कि लोकिन्द्र व शौकिन्द्र ने उसके पुत्र अमन को रास्ते में रोककर उसके साथ हथियारों से मारपीट की, जिससे उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की चीख पुकार पर आए कुछ लोगों ने उसे हमलावरों से छुड़ाया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।