मुजफ्फरनगर। पति-पत्नी ने फोन कर एक युवती को अपने घर बुलाया और उसे बुरी तरह मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शहर कोतवाली पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कस्बा जानसठ के मोहल्ला बेरियान निवासी कु. अफरोज ने बताया कि मौहल्ला लद्दावाला निवासी रुखसार व उसके पति शाहनवाज ने उसे अपने घर बुलाया, जहां उक्त दोनों ने उसे बंधक बनाकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। चीख पुकार पर आए कुछ लोगों ने उसकी जान बचाई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।