मुजफ्फरनगर। अचानक दीवार गिर जाने से मकान के निर्माण कार्य में लगे मजदूर की मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि भौराकलां थाना क्षेत्र के गांव सिसौली निवासी 35 वर्षीय बबलू पुत्र राजेश्वर चिनाई मिस्त्री का काम करता था। आज गांव में ही एक मकान में काम करते समय अचानक दीवार गिर जाने से वह मलबे के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भेज दिया है।