मुजफ्फरनगर। एक युवक की संदिग्ध हालातों में जहरीले पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई। परिजनों ने हत्या किये जाने का आरोप लगाया है।
सूत्रों के अनुसार छपार थाना क्षेत्र के गांव छपरा निवासी राशिद पुत्र शरीफ छपार घर का सामान ेने गया था, काफी देर तक भी जब वह घर वापस नहीं लौटा तो, परिजनों ने उसकी तलाया की। परिजनों के अनुसार वह उन्हें छपार और छपरा के बीच पड़ा मिला और बताया कि जमीनी विवाद के चलते विरोधियों ने उसे जबरन जहर खिला दिया है। उपचार के लिये उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।