मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र के गांव मुकंदपुर में कुछ लोगों ने घर में घुसकर एक किसान पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल की चीख पुकार पर कुछ लोगों के आ जाने पर आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने 6 लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
तितावी थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में मुकंदपुर निवासी सोनू पुत्र रधतेज ने बताया कि वह गांव के ही एक व्यक्ति की भूमि बटाई पर लेकर खेती करता है। आरोप है कि गांव के ही सोमपाल आदि उससे रंजिश रखते हैं और खेती के कार्य में बाधा उत्पन्न करते हैं। आरोप है कि सोमपाल आदि 6 लोगों ने हथियारों से लैस होकर उसके घर पर धावा बोल दिया और उस पर जानलेवा हमला करते हुए उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घयल की चीख पुकार पर पास पड़ौस के लोगों के आ जाने पर आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।