पेड़ से टकराई बोलेरो, तीन की मौत, दो गंभीर

 


मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली इलाके के बड़ौत रोड पर सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक अनियंत्रित बोलेरो कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में 3 की मौत हो गई है। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। ये दर्दनाक हादसा सीसीटीवी में भी  कैद हुआ है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक तेज रफ्तार बोलेरो कार का पेड़ से टकराने के बाद आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।