शामली। विश्व हिंदू महासंघ द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा गत दिवस सदन में दिए गए जोशीले भाषण का एलईडी पर सार्वजनिक लाइव प्रसारण कराया गया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारीयो सहित सैंकड़ो लोगो ने मुख्यमंत्री के भाषण को गम्भीरता व शान्ति पूर्वक सुना तथा भाषण के बाद योगी सरकार के पक्ष में जमकर नारेबाजी भी की गई।
विश्व हिंदू महासंघ में प्रदेश मंत्री व मण्डल सहारनपुर प्रभारी पंकज वालिया ने बताया कि
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गत 25 फरवरी को सदन में दिए गए जोशीले भाषण का एक विशाल एलईड पर सार्वजनिक प्रसारण किया गया।
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से योगी। जी महाराज ने अपने भाषण में कहा है कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे उसे जनता को सुनने व दिखाने के लिए संगठन के पदाधिकारियो ने नगर के मौहल्ला निर्मल वालिया मार्ग, नया बाजार में बहुत बड़ी एलईडी पर प्रसारण कराया गया।
मुख्यमंत्री योगी जी महाराज के 2 घण्टे से भी ज्यादा लंबे भाषण को सभी ने शान्ति व गम्भीरता से बैठक सुना।
इसके बाद योगी समर्थक विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने ढोल नगाड़े बजाकर जमकर नारे बाजी की गई।
मुख्यमंत्री के भाषण के लाइव प्रसारण से पूर्व क्रांति सेना के जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शंखनाद किया गया था।
इस अवसर पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सुखचैन वालिया ने अपने सम्भोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में विरोधियों के आरोपो का जिस निडरता से जवाब दिया है उससे पूरा का पूरा विपक्ष बौखला गया है।
उन्होंने कहा है योगी जी जो कहते है वो पूरा भी करके दिखाते इसी विश्वास के चलते प्रदेश की जनता ने उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में सत्ता सौंपी है।
इस दौरान जिलाकोषाध्यक सुखचैन वालिया, विश्व हिंदू महासंघ के शामली जिला प्रभारी राजेश चौहान, सहारनपुर जिलाध्यक्ष देवेंद्र पँवार, मुज्जफरनगर जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा, जिला प्रभारी बंटी चौधरी, क्रांति सेना के प्रदेश महासचिव मनोज सोनी, गोरक्षा प्रकोष्ठ के शामली जिलाध्यक्ष आशु सैनी, नगर संयोजक जीवन ज्योति, मुज्जरफ़नगर जिला अध्यक्ष डॉक्टर सतीश कुमार, शिवकुमार, प्रधान ओमवीर, जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, वरिष्ठ हिंदूवादी नेता रविन्द्र कालखण्डे, मातृशक्ति जिलाअध्यक्षा सीमा गर्ग, जिला महामंत्री सीमा शर्मा, सरोज, महिमा वालिया, रेखा रानी, अलका तायल, संगीता सैनी, शरद गुलाठी, प्रदीप गर्ग, शुभम रंगीला, वाशु धीमान, प्रदीप डाबरा, राजकुमार, खुशीराम, मोनू वालिया, अमित वालिया, अपूर्व वलिया, कन्हैया राजपूत, संजय राजपूत, नीरज राजपूत, प्रथम, सहित सैंकड़ो लोग पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।