आइडियल किड्स के नन्हे मुन्ने ने अर्पित किये श्रद्धा सुमन

 


मुजफ्फरनगर। नईमंडी स्थित आइडियल किड्स स्कूल में आज भारतीय क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथी मनायी गयी।जैसा कि विदित ही है आज ही के दिन वर्ष 1931 में मुठभेड़ के दौरान हो चन्द्रशेखर आज़ाद नें अंग्रेजों के हाथों गिरफ़्तार होने की बजाय ख़ुद को गोली मारने का विकल्प चुना और इलाहाबाद के अल्फ़्रेडपार्क को ऐतिहासिक बना दियाहै जो कि आज चन्द्रशेख आज़ाद पार्क के नाम से जाना जाता है। इस महान स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आज़ाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्यप्रदेश के अलीराजपुर ज़िले के भाबरा गाँव में हुआ था। उनका पूरा नाम  *चन्द्रशेखर आज़ाद तिवारी* था किन्तु वे अपना परिचय इस प्रकार देते थे कि *मेरा नाम आज़ाद है और मेरी माता का नाम स्वतंत्रता* है। आज प्रत्येक भारतीय का मन दुखित है न कि एक वीरभद्र तिवारी  जैसे मुखबिर के कारण हमारे भारत माता के सच्चे सपूत को स्वयं ही अपने को  गोली मारनी पड़ी ताकि वो मरते समय भी आज़ाद रहे।

आइडियल किड्स के नन्हें मुन्ने बच्चों ने अपने ऐसे महान क्रांतिकारी के छायाचित्र के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी शहादियत को याद किया। इस अवसर पर अध्यापिकाओं ने बच्चों को देश प्रेम के गीत सुनाये एवम् राष्ट्रभक्तिकी प्रेरणा भी की ।

आइडियल किड्स के निदेशक पी०के०जैन ने भी शहीद आज़ाद को याद करते हुए प्रत्येक युवा से आह्वान किया कि हमें परिवार के साथ साथ राष्ट्र के लिए भी कुछ ना कुछ करने की प्रेरणा लेना चाहिए।