दहेजलोभियों ने किया विवाहिता की हत्या का प्रयास

मुजफ्फरनगर। दहेज में नगदी व गाड़ी ना मिलने पर ससुराल वालों ने एक विवाहिता की हत्या का प्रयास किया गया। इस संबंध में पति सहित तीन लोगों के विरु( नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। महिला थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नावला निवासी शाइस्ता ने बताया कि उसका निकाह 9 अगस्त 2017 को मेरठ जनपद के किठौर थाना क्षेत्र के गांव आसलपुर निवासी आजम पुत्र जमील अहमद के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति व ससुराल वाले दहेज में 50 हजार रुपये व गाड़ी की मांग कर रहे थे। इसके लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप है कि 15 सितंबर 2022 को ससुराल वालों ने उसे बुरी तरह मारा-पीटा और उसकी हत्या का प्रयास किया,  जानकारी पाकर उसके मायके वाले पुलिस की मदद से उसे वहां से ले आए। 20 नवंबर को ससुराल वाले उसके मायके आए और गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की। पास पड़ोस के लोगों के आ जाने पर आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।