यूपी स्टील में गार्ड की गोली लगने से मौत

मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर बेगराजपुर स्थित यूपी स्टील फैक्ट्री में तैनात गार्ड की संदिग्ध हालातों में गोली लगने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और तहकीकात में जुट गई। फैक्ट्री प्रबंधतंत्र मामले को आत्महत्या का बता रहा है, जबकि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए फैक्ट्री में हंगामा किया और धरने पर बैठ गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।