मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजडू में कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों पर महिला के साथ बदनियत से छेड़छाड़ का भी आरोप है। इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने 5 लोगों के विरु( रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। सुजडू की कुंगर पट्टी निवासी आस मोहम्मद पुत्र इसरार ने पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि जमीन जायदाद को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश में रियाजू, अफजाल, परवेज, नदीम व मसरूर ने हथियारों से लैस होकर उसके घर पर धावा बोल दिया। आरोपियों ने मारपीट करते हुए उसे व उसके पिता इसरार पत्नी शाहीन व बच्चों को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपियों ने शाहीन के साथ बदनीयत से छेड़छाड़ भी की। हमले में वे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
छात्र पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्जमुजफ्फरनगर। डीएवी काॅलेज में बीकाॅम सेकेंड ईयर के स्टूडेंट पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 3 लोगों के विरु( रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव सहावली निवासी अर्पित काकरान बीकम सेकंड ईयर का छात्र है। अर्पित 22 फरवरी को डीएवी काॅलेज में एग्जाम देने पहुंचा था। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने अर्पित पर फायरिंग की थी। जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया था। मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी। लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई।
थाना पुलिस ने मामले में जांच की, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हमलावरों की पहचान की गई। जिसके बाद गांव धनसनी के तुषार, गांव चुड़ियाला के सागर और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।