मुजफ्फरनगर। सीसीटीवी कैमरो का सामान भेजने के नाम पर एक महिला व्यापारिक से 85 हजार ठग ले गए। इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सिविल लाइन थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में अंसारी रोड पर बालाजी सीसीटीवी साॅल्यूशन के नाम से दुकान करने वाली नेहा तायल पत्नी पुलकित आयल ने बताया कि उसने दुकान के लिए दिल्ली के नेहरू पेलेस स्थित लकी टेक्नोलाॅजी प्राइवेट लिमिटेड से 5 हजार रुपयो का सामान मंगाया था, जिसका भुगतान उक्त फर्म के खाते में कर दिया गया था। आरोप है कि मालिक ने एक ट्रांसपोर्टर के साथ सांठगांठ का उसका सामान नहीं भेजा और पैसे हड़प लिए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।
सीसीटीवी कैमरे भेजने के नाम पर 85 हजार ठगे, महिला व्यापारी ने कराई पुलिस में रिपोर्ट दर्ज