मुजफ्फरनगर। सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सादपुर निवासी 35 वर्षीय कुलदीप पुत्र जयनंद एक्टिवा पर सवार होकर शहर की ओर आ रहा था, जैसे ही वह गांव से बाहर निकला, तभी सामने से आई बाइक को बचाने के प्रयास में उसकी स्कूटी स्लिप हो गई और वह सड़क पर जा गिरा। उसका सिर सड़क से टकराने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और परीक्षण के लिए भेज दिया।
सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत