कई जनपदों में दर्जनों दुकानों में चोरी करने वाले दो बदमाश दबोचे, एक फरार मेरठ, मुजफ्फरनगर व आसपास के जनपदों में कर चुके है दर्जनों वारदात, चोरी के दर्जनों बैटरे, कार व अन्य सामान बरामद

 


मुजफ्फरनगर। नई मंडी पुलिस ने विभिन्न जनपदों में चोरी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके दो बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी के 27 बैटरे, एक कार व अन्य सामान बरामद किया है। पकडे गये आरोपियों का एक साथी अभी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। नई मंडी थाने में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 27/28 जुलाई की रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने भोपा रोड पर एक बैटरों की दुकान का शटर उखाडकर बैटरे व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया थ। नई मंडी पुलिस इस घटना के खुलासे के लिए प्रयासरत थी। एसपी सिटी ने बताया कि नई मंडी पुलिस ने एक सूचना के आधार पर पचैंडा बाईपास स्थित ओवरब्रिज के नीचे से दो बदमाशों सरफराज उर्फ मोनू पुत्र इस्लाम निवासी पुट्ठीदरवाजा थाना किला परीक्षितगढ जनपद मेरठ व राजीव पुत्र रामसिंह गुर्जर निवासी मवाना बस स्टेंड थाना जिला परीक्षितगढ जनपद मेरठ को एक कार व चोरी में प्रयुक्त होने वाले औजारों के साथ गिरफ्तार किया। पकडे गये अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अपने साथी दीपांशु त्यागी पुत्र कपिल त्यागी निवासी मौहल्ला राजा दरवाजा थाना किला परीक्षितगढ जनपद मेरठ के साथ मिलकर विगत 27/28 जुलाई की रात्रि भोपा रोड पर बैटरों की दुकान में चोरी की थी। पकडे गये आरोपियों ने बताया कि वे तीनों दिन में कार में घूमकर रैकी करते है और रात्रि में शटर उखाडकर दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देते है। पुलिस ने पकडे गये बदमाशों की निशानदेही पर चोरी किये गये 27 बैटरे, एक इन्र्वटर व अन्य कीमती सामान बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि इनमे सौलह बैटरे भोपा रोड से चोरी किये गये थे अन्य बैटरे चरथावल, खतौली और मेरठ के मैडिकल थाना क्षेत्र से चोरी किये गये थे। पुलिस ने पकडे गये बदमाशों को जेल भेज दिया है और फरार बदमाश की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।