बेरोजगारी व महंगाई के विरोध में आप ने निकाली तिरंगा यात्रा

 


मुजफ्फरनगर। बढती महंगाई और बेरोजगारी के विरुद्ध आम आदमी पार्टी द्वारा रविवार को शहर में विभिन्न स्थानों से तिरंगा यात्रा निकाली गई, बाद में कचहरी गेट स्थित भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अकील राणा ने कहा कि आज पूरा देश महंगाई और बेरोजगारी से टूट चुका है, लेकिन सरकार के कान पर कोई जूं नहीं रेंग रही है, आम आदमी पार्टी सरकार के द्वारा बेरोजगारी पर लगाम न लगाने एवं महंगाई पर नियंत्रण न कर पाने के विरोध में देशभर में जगह जगह प्रदर्शन कर रही है, आज के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका स्वयं यात्रा में मौजूद रहे और कार्यकर्ताओं का उत्साह एवं जोश बढ़ाते रहे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की देशभर में बढ़ती लोकप्रियता से सरकार घबरा गई है और पार्टी के बड़े नेताओं को निशाना बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो सकेगी और आम आदमी पार्टी देश में अपना वर्चस्व बड़ी तेजी के साथ बढाएगी। इस अवसर पर पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता पूरे जोश और उत्साह के साथ मौजूद रहे। पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद कर आशा जताई की आम आदमी पार्टी इसी प्रकार गंभीर मुद्दों को उठाकर अपनी बात प्रभावी ढंग से रखती रहेगी।