मुजफ्फरनगर। भरतिया कालोनी स्थित श्री गणपति खाटू श्याम मन्दिर परिवार के तत्वाधान मे प्रत्येक वर्ष की भंाति इस वर्ष भी भगवान श्री गणपति का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। श्री गणपति जन्मोत्सव आगामी 31 अगस्त से 08 सितम्बर 2022 तक चलेगा। नई मन्डी भरतिया कालोनी स्थित श्री गणपति धाम मंदिर मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान श्री गणपतिधाम मन्दिर के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी भीमसैन कंसल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की भंाति इस वर्ष भी श्री गणपति जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर पूरा उत्साह है। समाजसेवी भीमसैन कंसल ने बताया कि श्रीगणपति महोत्सव मे भगवान श्री गणपति जी का नयनभिराम स्वर्ण श्रंगार, 56 भोग व भगवान गणपति जी का रजत पालना इस उत्सव का विशेष आकर्षण होंगे। इस अवसर पर मन्दिर को मनमोहक लाईट,फूलों के साथ सजाया जा रहा है, जिसके अन्र्तगत दिनांक 31 अगस्त दिन बुधवार को प्रातः 9 बजे विशाल शोभायात्रा मन्दिर प्रागण से प्रारम्भ होकर परम्परागत मार्ग से नवीन मंडी स्थल होते हुए राजवाहा रोड से नई मन्डी बडे डाकखाने के सामने से निकलकर गौशाला रोड से नन्दी स्वीटस के बराबर से होते हुए पुरानी गुड मन्डी, पीठ बाजार, बिन्दल बाजार होते हुए मेहता क्लब के बराबर से वकील रोड होते हुए चैडी गली से गौशाला रोड से होकर वापिस मन्दिर पर पहंुच कर सम्पन्न होगी। भगवान श्री गणपति जी स्वर्ण रथ पर स्वर्ण में भक्तों के कष्टो को हरने के लिए स्वयं चलकर आयेंगे और भक्तों के निवास और प्रतिष्ठानो को मंगलमय करेंगे। इस अवसर पर श्री गणपति धाम मन्दिर परिवार द्वारा शोभायात्रा के मार्ग को तोरणद्वारों व झण्डो द्वारा सजाया जा रहा है। शोभा यात्रा मे खाटू श्याम जी का विशाल रथ, 12 झांकियंा, 5 बैण्ड, ढोल ताशे, 2 रथ, 2 आतिशबाजी, 4 डी.जे.कम आवाज वाले, 2 टैम्पू यात्रा के मुख्य आकर्षण रहेंगे। उन्हांेने बताया कि श्री गणपति शोभायात्रा में विशेष आकर्षण केे रूप मे मां काली माता नौ स्वरूपों सहित अखाडा व नगर में प्रथम बार 12 फुट के हनुमान जी की भव्य झांकी निकाली जायेगी। बधाई उत्सव 1 सितम्बर सायं 6 बजे मंदिर प्रांगण मंे मनाया जायेगा। 31 अगस्त से 8 सितम्बर तक दैनिक पूजा अर्चना प्रातः 7 बजे विद्वान आचार्यो द्वारा की जायेगी व प्रतिदिन सायं 7 बजे से 10 बजे तक संास्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जायेगा। समाजसेवी भीमसैन कंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह महोत्सव 9 सितम्बर को भगवान श्री गणपति जी के विर्सजन इस भावना के साथ-गणपति बप्पा मोरिया,मंगल मूर्ती मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ, पतित पावनी मंा गंगा के तट खतौली में भण्डारे के साथ सम्पन्न होगा। प्रेसवार्ता के दौरान समाजसेवी भीमसैन कंसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल, चाचा जे.पी., कैलाश चन्द ज्ञानी, सोमप्रकाश कुच्छल, अम्बरीश सिंघल, बिजेन्द्र कुमार रानो, विकास अग्रवाल, रजत राठी, नीरज गोयल, शशंाक राणा, अमित गुप्ता, अग्रिम सिंघल, रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, प्रतीक कंसल, शुभम तायल, अंकित अग्रवाल, कुलदीप शर्मा सहित श्री गणपतिधाम परिवार के समस्त सदस्यगण मौजूद रहे।