पेपर मिल में आग से लाखों का नुकसान

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के वहलना स्थित एक पेपर मिल में देर रात आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर मौके पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में लाखों रुपयों का नुकसान होने का अनुमान है।

सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात वहलना स्थित सुयश पेपर मिल में वेस्ट पेपर में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैली। कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया और आग लगने की सूचना मिल मालिक को दी। सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में लाखों के नुकसान का अनुमान है।