आइडियल किड्स के नन्हे मुन्नों ने किया जागरूक

 


मुज़फ्फरनगर। मंडी स्थित आइडियल किड्स स्कूल में विश्व मलेरिया दिवस पर बच्चों को मलेरिया से बचने की सावधानियों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से अपील की कि मलेरिया से बचने के लिए अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें एवं पानी को इकट्ठा ना होने दें।

निदेशक पी.के. जैन ने कहा कि मच्छरों से बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनना एवं मच्छरदानी का प्रयोग करना प्राचीन काल से ही होता रहा है, जो कि पूर्णतया प्राकृतिक एवं अहिंसात्मक है।

आज के दिन सभी अध्यापिकाओं ने अपनी-अपनी कक्षाओं में बच्चों को साफ सफाई के महत्व को बताते हुए प्रेरणा दी की अपने अपने घरों में इसका विशेष ध्यान रखें ताकि मलेरिया के मच्छर पनपने ही नहीं पाए।