मुजफ्फरनगर। नई मंडी स्थित आइडियल किड्स स्कूल में यूकेजी के बच्चों को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ कुशपुरी, प्रदेश संयोजक,लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा उत्तर प्रदेश के साथ नगर पालिका सभासद विपुल भटनागर एवं मंडल अध्यक्ष,नई मंडी भाजपा, राजेश पाराशर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर बच्चों ने वेलकम सोंग के साथ मेरे अच्छे चंदा मामा, इतनी सी हंसी, पंजाबी डांस, वेस्टर्न डांस आदि की प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।एल.के.जी के बच्चों ने यू.के.जी के बच्चों को भावभीनी विदाई दी। साथ ही उपस्थित अतिथियों ने सभी बच्चों को उनकी योग्यतानुसार पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि कुशपुरी ने बच्चों को आशीष प्रदान करते हुए कहा कि विद्यालय की अध्यापिकाएं बधाई की पात्र हैं जिन्होंने इन सभी बच्चों को इतनी सुंदर प्रस्तुति के लिए तैयार किया है। इस अवसर पर भारत विकास परिषद की जिला संयोजिका श्रीमती इंदु मिश्रा एवं एम.पी.जैन एडवोकेट ने भी बच्चों को आशीष प्रदान किया। आइडियल किड्स के निदेशक पी.के.जैन ने कहां कि आज मुझे खुशी भी हो रही है और दुख भी क्योंकि जिन बच्चों को प्ले क्लास से यूकेजी तक संस्कारित एवं शिक्षित किया है आज वो यहां से विदा लेकर बड़े स्कूल में जा रहे हैं। इंचार्ज नीता अग्रवाल ने भी बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण स्टाफ का योगदान रहा।