आइडियल किड्स में नन्हे मुन्नों को पुरस्कृत किया गया


मुजफ्फरनगर। नई मंडी स्थित आइडियल किड्स स्कूल में  पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी ट्रैफिक श्री कुलदीप जी ने दीप प्रज्वलित करके किया।इस अवसर पर  होती लाल शर्मा जी,डॉ प्रदीपकुमार कुमार एवं ट्रैफिक इंचार्ज वीर अभिमन्यु भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ स्वागतगान से करके,प्ले क्लास के बच्चों ने पोयम रेसिटेशन,स्टोरी टेलिंग,सेल्फ इंट्रोडक्शन की प्रस्तुति से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नर्सरी किड्स के पढ़ोगे लिखोगे, हुल्ले हुलारे एवं भंगड़ा डांस ने सभी अतिथियों के साथ अभिभावकों के मन को मोहित किया।

उपस्थित मुख्य अतिथि एसपी ट्रैफिक ने बच्चों को शुभ आशीष प्रदान करते हुए कहा कि बचपन में दिए गए संस्कार जीवन भर काम आते हैं मुझे खुशी हो रही है कि यह संस्था विगत 18 वर्षों से नगर के इन नन्हे बच्चों को संस्कारित करने का सराहनीय कार्य कर रही है।

उपस्थित अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को उनकी विभिन्न योग्यताओं के आधार पर पुरस्कृत किया गया। साथ ही इस अवसर पर *जिला आचार्य कुल परिवार* की ओर से होती लाल शर्मा जी ने आइडियल किड्स के निदेशक पी.के.जैन एवं इंचार्ज नीता अग्रवाल को नगर में शैक्षणिक सेवार्थ *उत्कृष्ट सेवा सम्मान* भी प्रदान किया गया। श्री जगदीश प्रसाद जैन एवं मुनीम कॉलोनी जैन मंदिर के अध्यक्ष सुभाष चंद जैन एवं श्री जगदीश प्रसाद जैन सर्राफ ने भी बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण स्टाफ का योगदान रहा।