मुजफ्फरनगर। श्री खाटू श्याम सेवा प्रचार समिति द्वारा आगामी 28 व 29 मार्च को नई मन्डी स्थित श्री रामलीला भवन मे आयोजित किया जा रहा है। जिसमे प्रथम दिवस दिन सोमवार की संाय काल श्री श्याम नाम की मेंहदी एवं श्री गोलोकधाम सेवा समिति द्वारा संकीर्तन किया जायेगा। यह कार्यक्रम संाय साढे सात बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा। नई मन्डी स्थित श्री रामलीला भवन मे आयोजित प्रेसवार्ता मे समिति के अध्यक्ष विशाल गोयल एवं सचिव कमल सिंघल ने संयुक्त रूप से बताया कि मंगलवार 29 मार्च को श्री श्याम प्रभु खाटू वालो का भव्य कार्यक्रम श्री श्याम अखाडा व फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे बाबा का गुणगान विजय महाराज पंजाब, गौरव पारिक कलकत्ता, सुरेश गुप्ता पहाडगंज वालो का विशेष सानिध्य एवं आर्शीवाद प्राप्त होगा। समिति के कोषाध्यक्ष पुनीत गोयल ने बताया कि कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि स्वयं श्याम प्रभु खाटू वाले रहेंगे। इस दौरान समिति द्वारा श्याम प्रभु का भव्य दरबार,छप्पन भोग व श्रंृगार कलकत्ता के फूलो द्वारा किया जायेगा। यह कार्यक्रम यू टयूब और फेसबुक पर भी लाइव रहेगा। पत्रकार वार्ता मे प्रमुख रूप से पूर्व राज्यमंत्री एवं प्रमुख व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल,विशाल गोयल,कमल सिंघल, पुनीत गोयल,हिमांशु,विपिन गुप्ता,पुनीत गुप्ता,अर्चित सिंघल,तुषार मंगल,पुनीत गर्ग,गौरव गौतम, अभिलक्ष मित्तल, अजय सिंघल,आशीष गोयल, मनीत सिंघल, मनोज गुप्ता,मुकेश, सौरभ,रोहित श्याम गुप्ता,गोपाल सिंघल, कमल गोयल, सौरभ मित्तल, सचिन माहेश्वरी, विकास कुमार,तुषार वत्स, विनित अग्रवाल, वीरपाल यादव, दिपांशु शर्मा,सुमित सोनू, पुनीत सहित काफी संख्या मे श्याम प्रेमी मौजूद रहे।