भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करने के दिये निर्देश

 


मुजफ्फरनगर । चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी विधानसभाओं के प्रेक्षक महोदय की अध्यक्षता में लोकवाणी सभागार में निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई, जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को भली-भांति संपन्न कराने हेतु समस्त प्रेक्षक महोदय को कार्यों की जानकारी दी।

उपरोक्त बैठक मे अवगत कराया कि जनपद के समस्त विभागों के मतदान कार्मिकों की सूचियां सॉफ्टवेयर पर फीडिंग हो गई है, जिला विद्यालय निरीक्षक (अपर प्रभारी अधिकारी स्वीप) द्वारा अवगत कराया कि स्वीप के कार्यक्रम किए जा रहे हैं सोशल मीडिया से इसका प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है, डी0आई0ओ0एस0/बी0एस0ए0 को निर्देशित किया गया कि जनपद स्तर पर स्वीप से संबंधित जागरूकता अभियान को विभिन्न कार्यालयों, कालेजों एवं अन्य संस्थानों में स्लोगन, नारे, पतंग प्रतियोगिता आदि द्वारा जागरूक किया जाए।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है, और उन्होंने बताया जनपद मुजफ्फरनगर में 06 विधानसभा हैं कुल मतदान केंद्र 862 कुल मतदान स्थल 2251 कुल मतदाता 3292224 पुरुष मतदाता कुल 1738152 महिला मतदाता कुल 1083002 है अनेक बिंदुओं पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त प्रेक्षक को जानकारी दी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी वाहन/सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि भारी वाहनों के संबंध में पुनः विधिवत रूप से आंकलन कर लिया गया, जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्वाचन कार्यालय से रूटचार्ट प्राप्त करते हुए भारी/हल्के वाहनों के ईधनों के संबंध में मानक अनुसार तो रूटचार्ट में अंकित दूरी के अनुसार ईधन की खपत सम्बन्धी रजिस्टर तैयार कर लिया जाए, जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रभारी अधिकारी टेंट, फर्नीचर, बैरिकेडिंग, लाइट, साउंड आदि सभी संबंधित व्यवस्थाओं के लिए टेंडर करा लिया गया।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि डेम्प को समय-समय पर जनपद के संबंधित विभागों द्वारा सूचना प्राप्त करते हुए अपडेट दिया जाए, निर्वाचन की सूचनाओं का संकलन उनका प्रेषण तथा बुकलेट तैयार करना/व्यवस्था ससमय कर ली जाए, निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम, मीडिया प्रमाणन एवं अनुर्वीक्षण समिति, उड़नदस्ता टीम, स्थाई निगरानी टीम, नगद धनराशि अवमुक्त टीम तथा शिकायत अनुर्वीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर गठित टीमों को प्रशिक्षण करा दिया गया है तथा सभी टीमों की ईवीएम संबंधी प्रशिक्षण करा लिया गया, कंट्रोल रूम/डिस्टिक कॉन्टैक्ट सेंटर 0131-2433023/1950 शिकायत की सूचना ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों ही तरीके एवं सी-विजिल आदि नेट के माध्यम से व्यवस्थाये सुनिश्चित करते हुए प्रतिदिन उनको निस्तारित एवं सुनिश्चित किया जा रहा है जिसमे जनपद में 476 शिकायते प्राप्त हुई जिनका निस्तारण कराया जा रहा है।

80 से ऊपर आयु वर्ग के मतदाता एवं सभी दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलट की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु सम्बन्धित मतदाताओं की सूचियां आदि प्राप्त कर ली गयी है तथा सम्बन्धित अधिकारी को दिव्यांग मतदाताओं को सुविधायें प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया, जिला डाक डिस्पैच/इण्डेक्स व्यवस्था तथा बी0एल0ओ को वोटर पर्ची का वितरण सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया, एवं कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे हुये समस्त कार्मिकों को कोविड टीकाकरण के दोनो डोज अवश्य लगे होने चाहिये, जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेक्षक महोदय को अवगत कराया कि सभी नोडल अधिकारियों को जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे सही ढ़ंग से कराने का प्लान तैयार कर कर ली गई, समस्त विभागीय अधिकारी अपनी-अपनी कार्ययोजना बना कर कार्य कर रहे हैं भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन को ध्यान पूर्वक पढ़ कर कार्य करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया है चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार पूरी तैयारियां कर ली गई है यहां पर पुलिस प्रशासन एवं पैरामिलेट्री फोर्स प्राप्त हो गया है।  समय-समय पर फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है संभ्रांत लोगों के साथ बैठक भी की जा रही हैं शरारती तत्व को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही हैं कुछ लोगों को जिला बदर भी किया गया पुलिस प्रशासन हर विधानसभाओं पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और समस्त प्रेक्षक द्वारा जो निर्देश दिए गए है उनका शत प्रतिशत पालन किया जाएगा
         उपरोक्त बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदय श्री चन्द्रभूषण सिंह जी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक आलोक यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी   नरेन्द्र बहादुर सिंह, आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु लगाये गये समस्त प्रभारी अधिकारी सहित समस्त सम्बन्धित उच्च अधिकारी गण उपस्थित रहे।