राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलायी शपथ


  मुजफ्फरनगर। आज जिला पंचायत के सभागार में, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजन किया गया जिसमें जिला अधिकारी ने कहां  कि लोकतंत्र सबसे अच्छी प्रशासनिक व्यवस्था है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करके अपने पसन्द का जनप्रतिनिधि चुनने का मौका मिलता है। उन्होेने अधिकारियों-कर्मचारियों एवं जनसाधारण व्यक्तियों को बताया  कि राष्ट्रीय मतदाता  दिवस  देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे।   और  कहा कि प्रत्येक नागरिक की देश एवं समाज के प्रति जिम्मेदारिया होती है, जिसमें से प्रमुख मतदान करना होता है। 18 वर्ष की आयु पूरी करते ही सभी को मतदान का अधिकार प्राप्त होता है। जिला निर्वाचन अधिकारी  ने कहा कि सभी के मत का समान महत्व होता है। इसलिए सभी व्यक्तियों को बढ-चढ कर मतदान में हिस्सा लेना चाहिए इस अवसर पर महबूब अली आजाद सिंह राठी श्रीमती रमन देवी महबूब आलम श्रीमती बेबी कुल 12 प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर जिला अधिकारी ने बीएलओ को सम्मानित किया इन लोगों ने निर्वाचन कार्य एवं मतदाता जागरूकता में उत्कृष्ट कार्य करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले 11 युवा  मतदाता, पहचान पत्र दिया इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने आए हुए कर्मचारी एवं जनसाधारण लोगों को सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।   जिला पंचायत के  सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र भूषण सिंह अधिकारियो-कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव अपर जिला अधिकारी ध्उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह  अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय  कुमार तिवारी  स्वीप प्रभारी अधिकारी । एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।