गणतंत्र दिवस केा लेकर चला चैकिंग अभियान

 


मुजफ्फरनगर। गणतंत्र दिवस पर आतंकियों द्वारा गडबडी फेलाये जाने की आश्ंाका को लेकर आज पुलिस ने रेलवे स्टेशनए रोडवेज बस स्टैंड व सार्वजनिक स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने जीआरपी व रेलवे पुलिस के साथ रेलवे स्टेशन पर डाग स्वकवायड व बम निरोधक दस्ते के साथ चैकिंग की। चैकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के सामान चैक किये गये। वहीं स्टेशन पर आने वाले ट्रेनों की बोगियों में भी चैकिंग की गयी। इसी प्रकार रोडवेज बस स्टैंड पर भी चैकिंग चलाया गया। सार्वजनिक स्थानों व चैराहों पर भी पुलिस की कडी चैकसी रही। पुलिस ने वाहन चैकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध लोगों की तलाशी ली। पुलिस होटलों व ढाबों पर भी नजर रखे हुए है और वहां ठहरने वाले यात्रियों की आईडी चैक कर रही है।