पुलिस ने किया फ्लैगमार्च

 


मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन तत्परता से जुटा हुआ है। आज सीओ नई मंडी ने पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के साथ क्षेत्र में फ्लैगमार्च किया। सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव व इंस्पैक्टर नई मंडी पंकज पंथ ने आज थाना पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के साथ क्षेत्र में फ्लैगमार्च किया। पुलिस टीम ने क्षेत्र के बाजारों व संवेदनशील स्थानों में फ्लैगमार्च कर नागरिकों को सुरक्षा का अहसास कराया। सीओ नई मंडी ने जनता से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सहयोग देने की अपील की। सीओ नई मंडी ने जनता से कहा कि चुनाव में गडबडी फेलाने वाले व असमाजिक तत्वों की सूचना वे पुलिस को दे।